BIHAR NEWS : मंत्री मंगल पांडे ने सीवान में किया दही-चूड़ा भोज का आयोजन, NDA के तमाम नेता एवं समर्थक हुए शामिल
Edited By:
|
Updated :16 Jan, 2026, 02:09 PM(IST)
सीवान : बिहार के सीवान में शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडे ने सीवान सदर 105 विधानसभा ही नहीं पूरे जिले भर के लोगों के लिए दही चूड़ा का भोज दिया. इस दौरान एनडीए के तमाम विधायक और नेतागण साथ ही समर्थक भोज में पहुंचे.
वहीं प्रशासनिक महाकमे से बात कर लें तो डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और तमाम विधायक, वर्तमान विधायक एवं सांसद ने पतंग उड़ाते दिखाई दिए.
कशिश न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस बार बिहार में राजद का पतंग कट गया है. कांग्रेस का भी कटेगा. साथ ही बंगाल में टीएमसी का पतंग कट चुका है. अब जनता मालिक है. चुनाव में भी उनका सफाया हो जाएगा.





