BIHAR NEWS : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पहुंचे सुलतानगंज, श्रावणी मेला में कच्ची कांवर पथ पर सुविधाओं का देंगे बड़ा सुधार


BHAGALPUR : सुलतानगंज में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने श्रावणी मेला को लेकर कच्ची कांवर पथ का निरीक्षण किया। मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कच्ची कांवर पथ पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मंत्री ने बताया कि गंगा किनारे कच्ची पथ पर बालू बिछाई जा रही है और प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को पथ पर परेशानी न हो, उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया है।
इसके अलावा मंत्री नितिन नवीन ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भागलपुर से मुंगेर तक मरीन ड्राइव का निर्माण किया जाएगा। यह मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। मंत्री ने मेला क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और कांवर पथ की तैयारियों का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला विश्व प्रसिद्ध है और इस मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।