SUPAUL : उदित नारायण की कोर्ट में पेशी, पहली पत्नी ने दायर किया दांपत्य पुनर्स्थापना का मुकदमा

Edited By:  |
BIHAR NEWS BIHAR NEWS

SUPAUL : प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण झा शुक्रवार को सुपौल फैमिली कोर्ट में पेश हुए, यह मामला उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण झा द्वारा 2022 में दायर किए गए दांपत्य जीवन पुनर्स्थापना के मुकदमे से जुड़ा हुआ है। इससे पहले उदित नारायण कोर्ट में कई बार पेशी से अनुपस्थित रहे जिसके चलते उन पर 10 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को 28 जनवरी 2025 तक अपना जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया, रंजना के वकील अजय कुमार ने कहा कि उनकी मुवक्किल को न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि उनके अधिकारों की रक्षा होगी।

रंजना नारायण झा ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं और अब अपनी उम्र और स्वास्थ्य के मद्देनजर उनके साथ जीवन बिताने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वह मुंबई में उदित नारायण से मिलने जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं। कोर्ट में पेशी के बाद रंजना ने कहा कि आज कोर्ट में उदित नारायण जी ने समझौते से इनकार कर दिया और उन्होंने केस लड़ने का निर्णय लिया है। रंजना का दावा है कि शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया। उन्होंने न्यायालय से न्याय की उम्मीद जताई है, यह मामला बॉलीवुड सितारों के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाने की जटिलताओं को एक बार फिर उजागर करता है। अब तक उदित नारायण की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।