Bihar News : गृहमंत्री अमित शाह ने भव्य जानकी मंदिर का किया शिलान्यास, अमृत भारत ट्रेन की दी सौगात
सीतामढ़ी : गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंच कर हजारों करोड़ की लागत से पुनौरा धाम में बनने वाले मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी किया.
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीतामढ़ी में मां सीता की मंदिर का तो निर्माण होगा ही इसके साथ साथ मिथिला का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम के साथ साथ हलेश्वर स्थान, फुलहर सहित अन्य स्थानों के विकास के लिए करोड़ों रूपये दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से सुरसंड होते हुए जनकपुर तक जाने वाली सड़क एवं रेल लाइन भी बिछाया जाएगा. करोड़ों रूपये की लागत से रेलवे का भी विकास होगा.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने सीतामढ़ी के साथ साथ पूरे मिथिला के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. शुक्रवार को दोनों नेताओं ने सीतामढ़ी से दिल्ली तक जाने वाली तेज रफ्तार रेलगाड़ी अमृत भारत की शुरुआत भी किया. इस मौके पर कई सांसद एवं विधायक भी मौजूद रहे.
सीतामढ़ी से एहसान की रिपोर्ट--