Bihar News : पटना के विक्रम में खुलेगी रियल हॉस्पिटल की तीसरी शाखा, किया गया भूमि पूजन
पटना : देश के जाने-माने व्यवसायिक संगठन मोरल ग्रुप द्वारा गुरुवार को पटना के विक्रम में रियल हॉस्पिटल की तीसरी शाखा का भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर मॉडल ग्रुप के एम डी अजय शर्मा एवं सीएमडी अरुण शर्मा मौजूद रहे.
उन्होंने बताया कि देशभर में मोरल ग्रुप के द्वारा 108 हॉस्पिटल का निर्माण करना है. बनारस और कोलकाता में दो राज्यों में भूमि पूजन हो चुका है. वहीं आज यानि गुरुवार को पटना के विक्रम में हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया गया. यह 4 सालों में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मोरल ग्रुप का उद्देश्य है समाज की सेवा करना. सस्ते दर पर इलाज मुहैया करा कर साथ ही अस्पताल और व्यावसायिक होटल बनाकर रोजगार देना भी एक मुख्य उद्देश्य है और इन व्यवस्थाओं को शुरू करने के बाद लाखों लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा और वह आर्थिक रूप से सशक्त होंगे.
पटना से गौतम की रिपोर्ट---