BIHAR NEWS : EOU ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, खुद को बताते थे CBI-ED अधिकारी...डॉक्टर से की थी 2 लाख की मांग


PATNA : आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने साइबर ठगी में लिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए अपराधियों की पहचान राजेश कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है। दोनों खुद को कभी पत्रकार, कभी सीबीआई अधिकारी तो कभी ईडी अफसर बताकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। आरोपियों के व्हाट्सएप चैट से कई लोगों से की गई ठगी के अहम सबूत मिले हैं, EOU फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से दो कीपैड मोबाइल और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है।
EOU के डीआईजी संजय सिंह ने बताया कि 2 मई को सगुना मोड़ स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर को अज्ञात नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड कमिश्नर बताते हुए ईडी की कार्रवाई का भय दिखाया और मामला ‘मैनेज’ करने के नाम पर डॉक्टर से दो लाख रुपये की मांग की। मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं आगामी NEET 2025 परीक्षा को लेकर साइबर विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है, साइबर विभाग और EOU परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीआईजी साइबर संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से संपन्न कराने के लिए दो विशेष टीमें बनाई गई हैं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम और गिरफ्तारी टीम। ये टीमें 24x7 सक्रिय रहेंगी, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कदाचार की सूचना टोल फ्री नंबर के माध्यम से दी जा सकती है।