BIHAR POLITICS : राजद कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती, तेजस्वी यादव बोले– संविधान बचाने के लिए हम पूरी ताकत से खड़े हैं

Edited By:  |
bihar news bihar news

PATNA : भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर राजद कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके साथ सांसद संजय यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। राष्ट्रीय जनता दल शुरू से ही उनकी विचारधारा को मानती रही है और उसी रास्ते पर चलकर काम कर रही है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि आज वही लोग अंबेडकर जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने वर्षों तक उनके विचारों का विरोध किया। संसद भवन में अमित शाह द्वारा दिया गया बयान इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के भीतर बाबा साहब के प्रति वास्तविक सम्मान नहीं है, बल्कि यह केवल राजनीतिक मजबूरी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों में भाग लेंगे, बाबा साहब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी स्तर पर लगातार जारी रहेगा। आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए तेजस्वी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा राजद ने आरक्षण को लेकर जो प्रयास किए थे उसे शेड्यूल 9 में शामिल करने की कोशिश की गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने कोर्ट में जाकर इसे रद्द करवा दिया आज यह लोग संसद में इस पर चर्चा से भी बचते हैं।

नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा नीतीश कुमार को भाजपा ने पूरी तरह हाईजैक कर लिया है, एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर स्पष्टता नहीं है। हर दो दिन में नया चेहरा सामने आता है यह सिर्फ दिखावे की राजनीति है, असल में बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की 'खटारा गाड़ी' अब चलने वाली नहीं है, जनता अब नई गाड़ी की सवारी करना चाहती है जो उन्हें विकास, सम्मान और संविधान की सुरक्षा दे सके। अपने संबोधन के अंत में दो टूक कहा संविधान को बचाने के लिए राजद पूरी ताकत से खड़ा है अगर किसी को मुख्यमंत्री बनाना है तो सबको बना दीजिए। हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन जो भी संविधान से टकराएगा, उसका डटकर विरोध किया जाएगा।