BIHAR POLITICS : बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ कांग्रेस की 'पलायन रोको यात्रा'


BEGUSARAI : बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन की गंभीर समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस ने 'पलायन रोको यात्रा' की शुरुआत की है, यह यात्रा सोमवार से बेगूसराय से शुरू हो रही है। जिसमें कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और राहुल गांधी भी शामिल होंगे, कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य इस यात्रा के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी और पलायन की बढ़ती समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने बताया कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन है, राज्य में रोजगार के अवसरों की कमी के कारण लाखों युवा मजबूरी में अपने घर-गांव छोड़कर अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। इसी मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) इस यात्रा में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
इस यात्रा का 22वां दिन है और अब तक यह 18 जिलों में पहुंच चुकी है। यात्रा 10 अप्रैल को पटना पहुंचेगी और 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए समय मांगा गया है, इस यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार और राहुल गांधी छात्रों और बेरोजगार युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर युवाओं में ज़बरदस्त उत्साह है, सुभाष चौक, बेगूसराय में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए हजारों लोग पहले से ही जुट चुके हैं और दोपहर तक युवाओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है। यह पदयात्रा बिहार की राजनीति और समाज पर गहरी छाप छोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है और युवाओं को यह अहसास दिलाने में मदद कर रही है कि उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है।
(साक्षी पाण्डेय)