Bihar News : मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने पितृपक्ष मेला 2025 को लेकर गयाजी में अधिकारियों के साथ की बैठक

Edited By:  |
bihar news bihar news

गया : पितृपक्ष मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर बिहार के मंत्री डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सभागार में जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित तमाम ज़िला स्तरीय पदाधिकारी, पितृपक्ष के विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों एवं समाजसेवीगण के साथ बैठक की गई. ज़िला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर द्वारा पितृपक्ष मेला के आयोजन को लेकर अब तक किए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 6 सितंबर से 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन होगा. जून माह से ही पितृपक्ष मेला की तैयारी का कार्य प्रारंभ कर ली गई है. पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए 19 प्रकार के कोषांग का गठन किया गया है, सभी कोषांग को अलग अलग दायित्व दिए गए हैं और उसका साप्ताहिक प्रगति का समीक्षा भी लगातार की जा रही है.

इस वर्ष यात्रियों के लिये 2500 क्षमता वाला टेंट सिटी बनाया जाएगा. सामुदायिक भवन एवं अन्य आवासन के लिए 37 की संख्या में भवन चिन्हित किये गए हैं जिनमें 10430 की आवासन क्षमता है. होटल/ रेस्ट हाउस की 106 संख्या में चिह्नित किये गए हैं जिनकी क्षमता 6735 है. इसके अलावा पंडा के निजी भवन एवं धर्मशाला के लिये 534 की संख्या में चिन्हित किये गए हैं जिनमें 47142 की आवासन क्षमता है. पुलिस आवासन के लिये 26 भवन चिन्हित किये गए हैं जिनमें 7210 की संख्या में पुलिस के लोग रहेंगे. इस प्रकार 751 की संख्या में आवासन स्थलों को चिन्हित किया गया है जिनमें 86947 की संख्या में लोग आवासन करेंगे.

देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रखा गया है. इसके अलावा जलापूर्ति, स्वच्छता, वेदियों एवं तालाबों की सफाई, सड़क मरम्मती तेजी से करवाया जा रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखी जा रही है. दवाओं की पूरी उपलब्धता रखी जायेगी. विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के लिये सभी डार्क स्पॉट को चिन्हित कर रौशनी की व्यवस्था करवायी जा रही है. हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट एवं रोप लाइट भी बड़े स्तर पर लगाया जा रहा है. वाहनों के पार्किंग के लिये 16 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गए हैं. मेला अवधि में 158 रिंग बस चलाया जाएगा. मेला क्षेत्र में 65 की संख्या में निःशुल्क ई- रिक्सा परिचालन करवाया जाएगा.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पितृपक्ष मेला को 43 ज़ोन में 209 सेक्टर में विभाजित कर तीन पालियों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. 70 की संख्या में पुलिस शिविर जिनमें May I Help You Counter की स्थापना की जाएगी. वॉच टावर, ड्रोन एवं वैनाकुलर आदि के माध्यम से निगरानी की जाएगी. तीर्थयात्रियों के आने जाने वाले मार्ग में 24*7 गस्ती की व्यवस्था रखी जायेगी. 49 स्थानों को चिन्हित कर 160 की संख्या से अधिक सीसीटीवी लगवाया जा रहा है.

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गया का गयाजी नामकरण करने हेतु बधाई दी,साथ ही उन्होंने कहा कि गयाजी वासियों की मांग विष्णुपद कॉरिडोर की थी. काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के तर्ज पर गया जी,बोधगया कॉरिडोर का ऐलान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी ने किया है साथ ही गयाजी रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए सहृदय आभार व्यक्त करता हूं.

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए“अतिथि देवो भवः”का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं,जिनकी सेवा करना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि "हम सभी को मिलकर गयाजी को अपनी सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप प्रस्तुत करना है."

मंत्री ने नगर उपायुक्त एवं सिटी मैनेजर को निर्देशित किया कि वार्ड संख्या 38,39,तथा 40 से 46 तक के सभी अंडरग्राउंड नालों की समुचित सफाई सुनिश्चित कराई जाए.

मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष स्वयं उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पिंडदानियों से संवाद कर मेला व्यवस्था पर फीडबैक प्राप्त किया था,जिसे इस वर्ष की तैयारियों में उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बेसहारा पशुओं को सुव्यवस्थित स्थान पर रखने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला हम सबों का मेला है,इसकी सफलता हमारी साझा जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर संक्रामक अस्पताल के पास करोड़ों की लागत से यात्रियों के लिए भव्य यात्री धर्मशाला भवन का निर्माण पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है,जिससे आने वाले समय में पिंडदानियों को सुविधा होगी.

वहीं मौके पर अध्यक्ष विष्णु पद मंदिर शंभू विट्ठल जी,प्रेम सागर,सदस्य महेश लाल गुप्ता,उषा डालमिया,मणिलाल बारीक,शिवलाल भैया,मुन्नालाल पाठक,बब्बन जी,जितेंद्र जी,राहुल कुमार,प्रेम कुमार तैया,रामकुमार बारीक,शशि कुमार शिशु,विनय जैन,बबन लाल बारीक सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

गया जी से मनोज सिंह की रिपोर्ट -