Bihar News : पटना में राजद अतिपिछड़ा रैली 3 मई को होगी आयोजित, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में हुआ निर्णय

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश नेताओं की विशेष बैठक मंगलवार को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित की गई.

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री मो0 इसराइल मंसुरी ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय गणना कराकर आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया और उसमें अतिपिछड़ा समाज की भागीदारी को भी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया और महागठबंधन सरकार के रहते हुए अतिपिछड़ा समाज के हित में जो कार्य किए गए जो काफी प्रशंसनीय रहा है.

इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी ने कहा कि सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें दिनांक 03 मई,2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में अतिपिछड़ा रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस रैली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे.

उन्होंने कहा कि लालू जी और तेजस्वी प्रसाद यादव ने सत्ता में रहते हुए अतिपिछड़ा समाज को जो मान-सम्मान दिया और उनको हर क्षेत्रों में सत्ता में जो भागीदारी दी वो हमेशा अतिपिछड़ा समाज के लिए प्रेरणादायक रहा. लालू जी ने न सिर्फ इन वर्गों को हक और अधिकार दिया बल्कि हर स्तर पर ऊंचा उठाने का कार्य किया.

इस अवसर पर विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार अतिपिछड़ों,शोषितों,वंचितों,दलितों,आदिवासियों और अकलियतों के अधिकार को कुचलने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना के बाद 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किये गये थे. लेकिन उन्हें दो-दो लाख रूपये दिये जाने की योजना नीतीश सरकार पूरा नहीं कर रही है,यह गरीबों के साथ घोर अन्याय है.

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ0 उर्मिला ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजद और लालू जी ने स्वर और सम्मान दिया. वहीं तेजस्वी जी ने महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना के तहत महागठबंधन सरकार बनने पर 2500 रूपये प्रतिमाह दिये जाने और बेटी योजना के तहत महिलाओं को हर बेनीफीट स्कीम में शामिल करने, उन्हें शिक्षा में बेहतर करने के लिए सरकार के तरफ से सहायता प्रदान करने, प्रशिक्षित करने की योजना में उनकी रूची का ध्यान रखकर उन्हें ट्रेनिंग देने तथा उनके आय को स्त्रोत को बढ़ाने के लिए जो बेटी योजना लायी है. ये महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

वहीं राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश नेताओं की विशेष बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमें पूर्व मंत्री मो0 इसराइल मंसुरी,विधायक भरत भूषण मंडल,विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर,पूर्व सांसद अनिल कुमार सहनी,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,प्रशांत कुमार मंडल,संजय ठाकुर,मदन शर्मा,डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता,गौतम कपूर चन्द्रवंशी,ओम प्रकाश चैधरी,विपिन सिंह नोनिया,भोला साह तुरहा,उपेन्द्र चन्द्रवंशी,डॉ. कुमार गौरव,शंकर चौधरी,कृष्णा ठाकुर,रेणू सहनी,अविनाश विश्वास,विनोद भगत सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. ..