Bihar News : कुंभ जाने हेतु भीड़ को लेकर समस्तीपुर रेलमंडल चला रही 9 स्पेशल ट्रेन, DRM ने लिया स्टेशन का जायजा
समस्तीपुर : प्रयागराज महाकुंभ जाने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल ने विशेष तैयारी शुरु कर दी है. मंडल के प्रमुख स्टेशन होल्डिंग एरिया एवं रूम भी बनाया गया है. सभी रेल कर्मी 24 घंटे एक्शन मोड में रहेंगे. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में जीआरपी व आरपीएफ वाले रहेंगे.
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से 9 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. कुम्भ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.
इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर और सहरसा स्टेशन पर गोल्डन एरिया का निर्माण किया गया है. ताकि यात्री स्टेशन के अंदर सुगम तरीके से आ जा सकें. इन स्टेशन पर 24 घंटे My I Help You डेस्क काम कर रही है. समस्तीपुर स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां स्टेशन की स्थित पर लाइव नज़र रखी जा रही है. साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर एक नोडल अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जिनकी निगरानी में टिकट चेकिंग स्टाफ़, आरपीएफ़ और स्काउट की टीम काम कर रही है. ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
पिछले एक हफ्ते में हमलोग 9 कुंभ स्पेशल ट्रेन चला चुके हैं. स्पेशल ट्रेन आज भी चल रही है. पहले चली है रक्सौल से मुंबई की तरफ दूसरी जयनगर से झूसी इसी तरह कुल 9 ट्रेन चलाई जा रही है.