BIHAR NEWS : गोपालगंज में 14 नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने अहम आदेश जारी किया है. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने 14 नवंबर को जिलेभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
गोपालगंज में 14 नवंबर 2025 को होने वाली विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं. मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DIET) थावे में आयोजित की गई है, जहाँ सुबह से ही भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. मतगणना स्थल के आसपास बड़े पैमाने पर ट्रैफिक दबाव और सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए डीएम पवन कुमार सिन्हा ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल, चाहे वे नर्सरी से 12वीं तक हों, सभी कोचिंग संस्थान और सभी सरकारी व निजी कॉलेज 14 नवंबर को पूरी तरह बंद रहेंगे.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट—





