Bihar crime : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी
Edited By:
|
Updated :12 Aug, 2023, 08:04 AM(IST)
Reported By:
Bihar crime :बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
बेखौफ अपराधियों का तांडव
ये घटना बेगूसराय के जीरो माइल ओपी क्षेत्र के एक होटल की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक जमीन कारोबारी कार से पटना जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन तभी बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है और अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है।