बिहार में टला बड़ा रेल हादसा : डिब्रूगढ़ जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा तफरी
मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर है बिहार के मुजफ्फरपुर से जहां बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि लालगढ़ से डिब्रू गढ़ जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस के B2 बोगी AC थ्री कोच में ब्रेक ब्याइंडिग से आग लग गई। इस दौरान ही रेलवे लाइन के पास काम कर रहे कर्मियो की नजर ट्रेन से उठ रहे धुएं पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया साथ ही वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही गाड़ी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से खुली थी। राम दयालु रेलवे स्टेशन के पास दूसरे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मियो की नजर ट्रेन से उठ रहे आग की लपटों पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। ट्रेन के लोको पायलट ने शोरगुल सुनकर इमरजेंसी ब्रेक लगा गाड़ी को रोका। जिसके बाद रेल कर्मियों की सहायता से ट्रेन में फायर सेफ्टी कीट के माध्यम से आग पर काबू पाया । मौके पर मौजूद एक रेल कर्मी ने बताया की हम लोग बगल के ट्रैक पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी गुजरने लगी तो उनकी नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया।
चंदन चौधरी की रिपोर्ट