प्रेम,रेप और हत्या की फिल्मी कहानी : होनेवाली भाभी ने किया विरोध तो युवक पर चढ गया सनक का बुखार..
Desk:-बिहार में प्रेम,रेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है..इस मामले की स्क्रिप्ट भोजपुरी फिल्म की तरह है....जिसमें युवति की शादी एक लड़के से तय होती है..फिर लडके के परिवार वाले शादी से इंकार कर देतें हैं..इस बीच लड़की और लड़के के छोटे भाई के बीच नजदीकियां बढती है...छोटा भाई प्रेम का झांसा देकर लड़की को होटल में बुलाता है और फिर उसके साथ रेप करता है..जब लड़की रेप का विरोध करते हुए पुलिस में मामले ले जाने की बात कहती है तो लड़का पर सनक का भूत सवार हो जाता है और फिर लड़की की हत्या कर देता है.इस वारदात की कहानी सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई है.
भोजपुरी फिल्म की स्क्रिपेट की तरह लगने वाली इस वारदात की कहानी की बात करें तो बिहार के अरवल जिले की रोजापर इलाके की रहने वाली सुषमा की शादी दिलावरपुर गांव के रंजीत से तय हुई थी.इस बीच रंजीत को आर्मी में क्लर्क के पद पर नौकरी लग गई..जिसके बाद उके परिवार वालों ने शादी करने से मना कर दिया ...इस बीच शादी तय करने के दौरान रंजीत के छोटे भाई विजेन्द्र की मुलाकात उसकी होने वाली भाभी से कई बार हुई थी.रंजीत से शादी टूटने के बाद विजेन्द्र और लडकी सुषमा के बीच नजदीकियां बढने लगी...मोबाइल पर वलगातार बात होने लगी ..इस बीच विजेन्द्र ने सुषमा से प्यार होने और शादी करने का झांसा देकर जहानाबाद के एक होटल में उसे बुलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की...इसका सुषमा ने इसका विरोध करते हुए मामले को पुलिस तक ले जाने की बात कही तो.. विजेन्द्र आग बबूला हो गया ..और सुषमा की हत्या कर दी.
हत्या को छुपाने के लिए विजेन्द्र ने मृतक सुषमा के शव को पटना का जानीपुर थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर जमीन में गाड़ दिया और शव के जल्द डिस्पोजल के लिए 10 किलो नमक डाल दिया.इस वारदात की छुपाने के लिए सभी तरह के कदम उठाये.
इस बीच सुषमा के घर से गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी..पुलिस ने सुषमा के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जिसमे विजेन्द्र से लगातार बातचीत होने के साक्ष्य मिले..जिसके बाद पुलिस ने विजेन्द्र से पुछताछ की..शुरू में विजेन्द्र भोला बनने की कोशिश करते हुए किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया..पर जब पुलिस ने पुछताछ में सख्ती की ..तो उसने हत्या की बात स्वीकारते पूरी कहानी सुना दी.पुलिस ने आरोपी विजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.परिजन और आस-पास के लोग आरोपी विजेन्द्र के साथ ही उसकेपूरे परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहें हैं.