बिहार में महिलाओं का दंगल : पहलवानों ने भी आजमाए दांवपेच, दर्शको ने दबाई दांतो तले उंगलियां
समस्तीपुर : खबर है समस्तीपुर से जहां दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में दूर-दराज से आये कई पहलवानों ने शिरकत की है। वहीँ इस आयोजन में महिलाओं ने भी अपने जलवे दिखाए। वहीँ दर्शकों ने पहलवानों के दांव-पेच देख दांतो तले उंगलियां दबा ली।
शहर के रोसड़ा इलाके के भिरहा गांव में पुर्णिमा तक चलने वाले दुर्गा पूजा दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए पूजा समिति सदस्यों के द्वारा 3 दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दंगल में कई राज्यों से पहुंचे पहलवान जिनमे शामिल महिलाओं ने भी जमकर दांवपेच को दिखाया। साथ ही साथ अखाड़ा में बिहार के कई जिलों एवं यूपी से पहुंचे पुरुष पहलवानों ने भी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना अपना दमखम दिखाया है। इस आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंचे और पूरे दंगल का आनंद लिया।
वहीँ पूजा समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला परिसर में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है 3 दिनों तक चलने वाले कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जीतने वाले पहलवानों को उपहार से सम्मानित किया जाएगा।