बिहार में मतगणना जारी : केसरिया विधानसभा से जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा चुनाव जीती, समर्थकों में खुशी
Edited By:
|
Updated :14 Nov, 2025, 01:42 PM(IST)
मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना जारी है . इस बीच मोतिहारी के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा ने 16340 मतों से चुनाव जीत ली हैं. शालिनी की जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.
बता दें कि केसरिया विधानसभा सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरु हुई. इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी शालिनी मिश्रा ने विकासशील इंसान पार्टी यानि वीआईपी के प्रत्याशी वरुण विजय को 16340 मतों से हराया है. यहां से जन सुराज के प्रत्याशी भी मैदान में थे.





