बिहार में बेखौफ हुए अपराधी : हाजीपुर में स्कूटी सवार युवक से दिनदहाड़े लूटा 5 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
हाजीपुर : बड़ी खबर बिहार के हाजीपुर से है जहां नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास बेख़ौफ़ अपराधियों ने स्कूटी सवार युवक से 5 लाख रुपए लूट कर वहां से भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सुबोध कुमार के पुत्र संस्कार कुमार अपने पटोरी के रहने वाले रामू कुमार के साथ डाकबंगला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपए निकाल कर रामबालक चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में डालने जा रहा था. इसी दौरान बाइक ओवरटेक कर अपराधियों ने यादव चौक के निकट स्कूटी सवार युवकों से रुपए से भरा बैग लूट कर भाग गया. पूरी घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार जेपी कॉलोनी पोखरा मोहल्ला निवासी सुबोध कुमार एटीएम में रुपए डालने का फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं. उसके पुत्र एचडीएफसी बैंक से रुपए निकालकर एटीएम में डालने जा रहा था. इसी दौरान बाइकसवार अपराधियों ने रुपए से भरा झोला लूट कर फरार हो गया.
घटना के संबंध में संस्कार कुमार ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से रुपए निकाल कर एटीएम में डालने जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी ओवरटेक करके रुपए से भरा बैग लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रामाशीष चौक की तरफ भाग गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यादव चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने एटीएम में पैसा जमा करने जा रहे कर्मी से ₹500000 से भरा बैग छीन कर फरार हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है.