बिहार में 16 अगस्त से शुरु होगा राजस्व महाअभियान : घर-घर पहुंचेंगी जमीन से जुड़ी सुधार सेवाएं

Edited By:  |
bihar mai 16 august se shuru hoga rajaswa mahaabhiyaan bihar mai 16 august se shuru hoga rajaswa mahaabhiyaan

पटना: बिहार सरकार जमीन से जुड़े दस्तावेजों में पारदर्शिता और सुधार को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा,जिसमें प्रदेशभर के रैयतों को भूमि अभिलेखों में सुधार और अद्यतन की सुविधा सीधे उनके घर तक पहुंचाई जाएगी.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इस अभियान की जानकारी सभी प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी है.

क्या है इस महाअभियान का उद्देश्य?

इस अभियान के माध्यम से डिजिटाइज्ड जमाबंदी में मौजूद त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा.

साथ ही,

उत्तराधिकार नामांतरण,

बंटवारा नामांतरण,

छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन लाना

जैसे कार्य प्राथमिकता पर किए जाएंगे.

नाम,खाता,खेसरा,रकबा,लगान जैसी आम त्रुटियों को सुधारने के साथ-साथ ऑफलाइन जमाबंदियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का भी लक्ष्य रखा गया है.

घर-घर पहुंचेंगी विभागीय टीमें

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा गठित टीमें 16 अगस्त से 15 सितंबर तक घर-घर जाकर लोगों को उनकी जमाबंदी की प्रति देंगी और हल्का स्तर पर आयोजित विशेष शिविरों में आवेदन लेंगी.

प्रत्येक पंचायत में सरकारी भवनों में शिविर लगाए जाएंगे.

एक हल्का क्षेत्र में कम-से-कम दो तारीखों पर शिविर होंगे,ताकि सभी को आवेदन का पूरा अवसर मिले.

आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने की सुविधा भी इन शिविरों में होगी.

कहां से मिलेगी अधिक जानकारी?

इस अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट

https://biharbhumi.bihar.gov.in/

या विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाकर जानकारी ली जा सकती है.

मंत्री ने क्या कहा?

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने इस अभियान को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल बताया. उन्होंने कहा कि इससे लाखों रैयतों को लाभ होगा और सुधार प्रक्रिया में समयबद्धता,पारदर्शिता और नागरिक सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

राजस्व महाअभियान 2025 जमीन से जुड़े दस्तावेजों को लेकर बिहार में चल रहे सुधार कार्यों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट-----