रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बिहार फिसड्डी : खिलाड़ियों ने अपने घर में कटाई नाक, BCA पर उठ रहे सवाल
पटना : रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अब तक हुए मैचों में बिहार की टीम का प्रदर्शन काफी फिसड्डी साबित हुआ है। अबतक बिहार टीम पांच रणजी मैच खेल चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी जीत नहीं सकी है। दो मैच हारने और तीन मैच टाई होने के बाद अब सभी मुकाबला होम ग्राउंड यानी कि पटना से बाहर खेला जायेगा।
पटना के मोइन उल हक़ स्टेडियम में खेले गए अभी तक के सभी मैचों में बिहार टीम ख़ास कमाल नहीं कर पाई है। बिहार का पहला मैच बिहार का मुंबई के साथ था, जिसमें एक पारी और 51 रनों से हार मिला। दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ हुआ, जो ड्रॉ रहा। तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और चौथा केरल के साथ बिहार ने ड्रॉ पर रोका। बिहार का पांचवा मुकाबला आंध्र प्रदेश के साथ था, जिसमें बिहार एक पारी और 157 रनों से हारी थी। इस मुकाबले में बिहार की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
वहीं अब सवाल यह उठने लगा है कि तमाम सुविधाएं मिलने के बावजूद खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन से पीछे क्यों रह जा रहे हैं। क्या खिलाड़ियों को प्रेक्टिस के लिए प्रॉपर समय नहीं मिल पा रहा है। या फिर हरफनमौला खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया या फिर, होम ग्राउंड (मोइन उल हक़ स्टेडियम) का चुनाव ही गलत किया गया।