बिहार के शिक्षा मंत्री के सामने भड़के विधायक : प्रिंसिपल की कर दी शिकायत, बोले- केन्द्रीय मंत्री को पद से हटा कर लेंगे दम

Edited By:  |
Reported By:
bihar ke siksha mantri ke samne bhadke vidhayak principle ki kar di sikayat bihar ke siksha mantri ke samne bhadke vidhayak principle ki kar di sikayat

BUXAR :शिक्षा मंत्री के सामने जब विधायक महोदय बरस पड़े और अपनी भड़ास प्रिंसिपल साहब के उपर उतार दी। साथ ही साथ विधायक जी ने मंत्री जी के सामने ये प्रण भी ले लिया कि केन्द्रीय मंत्री को पद से हटाकर ही दम लेंगे। ये पूरा वाक्या बक्सर में उस वक्त पेश आया जब सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे।

शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर शुक्रवार को बक्सर के दौरे पर थे। जहां उन्होंने बक्सर डीएम और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में उन्होंने विभागीय निर्देश जारी किए और उसके बाद स्कूलों के निरीक्षण पर निकल गये। जिले के एमपी हाई स्कूल पहुंचे जहां वे विद्यालय की व्यवस्था से रू ब रू हुए। व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। लेकिन इसी दौरान स्कूल में अचानक सनसनी फैल गयी और देखते ही देखते सभी सन्न रह गये। दरअसल मंत्री के सामने स्थानीय विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोल दिया।

विधायक मुन्ना तिवारी ने शिक्षा मंत्री से स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत करते हुए कहा कि एमपी हाईस्कूल जो उनके क्षेत्र का सबसे गौरवशाली स्कूल है। दुर्भाग्य है कि वे स्थानीय विधायक होते हुए भी इस स्कूल के पदेन अध्यक्ष नहीं है। इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि ये उनकी कारगुजारियों का नतीजा है। इस बीच जब प्रिंसिपल ने सफाई देने की कोशिश की तो उन्हें कहा कि आप चुप रहिए सुनिए बोलिए नहीं।

मुन्ना तिवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मेरी जगह पदेन अध्यक्ष की जिम्मेवारी केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे को दे दी गयी जो कभी भी क्षेत्र में नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां 14 से 16 घंटे मौजूद रहता हूं जो प्रिंसिपल साहब को नागवार गुजरता है। विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि ऐसे पदेन अध्यक्ष को हटवा कर ही दम लेंगे। विधायक की बातों को सुनने के बाद शिक्षा मंत्री ने मामले में संज्ञान लेने का आश्वासन उन्हें दिया है।

बक्सर से बबलू कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट ...