6 टन का लालटेन : बिहार के राजद कार्यालय में लगाया जा रहा है अनोखा लालटेन

Edited By:  |
Reported By:
BIHAR KE RJD OFFICE ME 6 TAN KA LALTEN BIHAR KE RJD OFFICE ME 6 TAN KA LALTEN

PATBA--बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह लालटेन है और इस चुनाव चिन्ह को लेकर भाजपा जदयू के नेता अक्सर व्यंग्य करते रहतें हैं और राजद की पिछली लालू-राबड़ी सरकार को लालटेन युग की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार को LED की सरकार बतातें हैं पर राजद अपने चुनाव चिन्ह लालटेन को लेकर विशेष काम करने जा रही है।

राजद अब पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में 6 टन का लालटेन लगवाने जा रही है।यह लालटेन पत्थरका बना होगा और इसमें चौबीसों घंटे लाईट्स जलती रहगी।यह लालटेन किरानस तेल की जगह लाइट्स के जरिए जलती रहेगी।इसके लिए पार्टी कार्यालय में काम भी शुरू कर दिया गया है और अगले कुछ दिन में यह बनकर तैयार हो जायेगा।

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के सक्रिय होने के बाद राजद की कार्यशैली में काफी बदलाव आया है।उनके पिता लालू प्रसाद यादव के समय ज्यादातर काम पुराने अक्खर टाइप से होता रहता था पर तेजस्वी यादव पार्टी के काम करने के तरीके में बदलाव ला रहें हैं राजद को एमवाई की जगह A टू Z की पार्टी बता रहें हैं।पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता को आधुनिक तकनीक और सोसल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दे रहें हैं।वहीं पार्टी कार्यालय को भी आधुनिक सुविधाओं से लैश बना रहें हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऑफिस के साथ ही वेटिंग रूम और सेमिनार हॉल के सौन्दर्यीकरण का काम किया जा रहा है और इसी सिलसिले में 6 टन के लालटेन लगाने की तैयारी भी पार्टी कार्यालय परिसर मे की जा रही है।


Copy