बिहार के मंत्री संजय कुमार पासवान पहुंचे देवघर : बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
bihar ke mantri sanjay kumar paswan pahunche deoghar bihar ke mantri sanjay kumar paswan pahunche deoghar

देवघर : बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार पासवान शनिवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद ली.

इस अवसर पर मंत्री ने भगवान शिव से प्रार्थना की है कि नया साल सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि से भरा हो तथा हर व्यक्ति का जीवन अच्छे से गुजरे.

मंत्री संजय कुमार पासवान के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में प्रशासन भी मौजूद रहा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे, यही उनकी कामना है.

देवघर से अमरनाथ पाठक की रिपोर्ट--