बिहार के गयाजी में बड़ा हादसा : रील बनाने के चक्कर में नदी में डूबे 9 युवक, 5 की मौत, 4 युवक अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
bihar ke gayajee mai bada hadsa bihar ke gayajee mai bada hadsa

गयाजी: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के गयाजी से है जहां जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के समीप गुरुवार को रील बनाने के चक्कर में9युवक नदी में डूब गये. घटना में 5 युवकों की मौत हो गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी है.

बताया जा रहा है कि जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास रील बनाने के दौरान9युवक अचानक नदी में डूब गये. युवकों को चिल्लाते देख स्थानीय ग्रामीण वहां दौड़ कर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद सभी9युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया. आनन फानन में सभी युवकों को बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां इलाज के बाद2युवकों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां इलाजरत है. वहीं7युवक बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. जिसमें5युवकों की मौत हो गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी युवक स्कूल से वापस लौट रहे थे. तभी सभी युवक रील बनाने के चक्कर में नदी के किनारे से गहराई में जा घुसा. इसके बाद यह हादसा हुआ.

इस मामले में निमचक बथानी अनुमंडल के एसडीएम केशव आनंद ने बताया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा6युवकों का नाम पता चल सका है. जिसमें तौसीफ,जासिफ,साहिल,जैम,सूफियान और साजिद है. घटना केनी घाट के समीप हुई है. सभी घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है.