Bihar Election Result 2025 : भागलपुर की सातों विधानसभा पर एनडीए का कब्ज़ा, बीजेपी–जेडीयू की बड़ी जीत

Edited By:  |
bihar election result 2025 bihar election result 2025

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी है और सभी सीटें एनडीए गठबंधन के खाते में चली गई है. जिले में एनडीए उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की है.

सबसे पहले बात करते हैं बिहपुर विधानसभा की जहां भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र ने जीत हासिल की. इंजीनियर शैलेंद्र ने वीआईपी प्रत्याशी कुमारी अपर्णा को हराकर विधानसभा में प्रवेश सुनिश्चित किया. गोपालपुर विधानसभा में जेडीयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने जीत दर्ज की. उन्होंने वीआईपी उम्मीदवार डब्लू यादव को शिकस्त दी. पीरपैंती विधानसभा की बात करें तो यहां भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान विजयी रहे. उन्होंने राजद के रामविलास पासवान को हराया.

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश ने जीत हासिल की. शुभानंद ने राजद प्रत्याशी रजनीश यादव को पराजित किया. नाथनगर विधानसभा में लोचपा (रामविलास) के प्रत्याशी मिथुन यादव ने बाजी मारी. उन्होंने राजद प्रत्याशी जेड हसन को हराते हुए पहली बार बड़ा राजनीतिक संदेश दिया. सुल्तानगंज विधानसभा से जदयू प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ. ललित नारायण मंडल ने जीत का परचम लहराया. उन्होंने राजद प्रत्याशी चंदन सिंहा को हराकर सीट अपने नाम की. वहीं भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे ने कांग्रेस प्रत्याशी और तीन बार के विधायक अजीत शर्मा को हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर भागलपुर जिले की सातों सीटों पर एनडीए ने कब्ज़ा कर अपना दबदबा साबित कर दिया है.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--