BIHAR ELECTION 2025 : पूर्णिया के मधुबनी में 90 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान, कहा-हमने देश के विकास को ध्यान में रखकर किया वोटिंग

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पूर्णिया : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. इस बीच पूर्णिया के मधुबनी में 90 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान किया. बुजुर्ग व्हीलचेयर पर अपने परिजनों के साथ पोलिंग बूथ पर आए और वोटिंग की. इस दौरान बूथ पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें काफी मदद की.

मतदान करने के बाद बुजुर्ग ने कहा कि शारीरिक रूप से हम भले ही अस्वस्थ हैं. लेकिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारी भागीदारी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमने देश के विकास को ध्यान में रखकर मतदान किया है.