BIHAR ELECTION 2025 : गोपालगंज से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश गर्ग ने किया नामांकन, बोले-“हमारी लड़ाई मुद्दों की, जनता के भरोसे जीत तय”

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज सदर विधानसभा सीट (101) से कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश गर्ग ने शुक्रवार को भारी समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान जिले भर से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद” और “ओमप्रकाश गर्ग जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया.

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश गर्ग ने कहा - “यह कोई लड़ाई नहीं है, बल्कि जनता के विश्वास की यात्रा है. कांग्रेस पार्टी जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. हम विकास, रोजगार, शिक्षा और किसानों के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 वर्षों से गोपालगंज जिले में जनता के मुद्दे को धुएं में उड़ाया गया है. चाहे युवाओं की बेरोजगारी हो, छात्रों की शिक्षा व्यवस्था हो या किसानों की बदहाली, इन सब पर ध्यान नहीं दिया गया. अब समय आ गया है कि जनता अपने मुद्दों पर बोले और बदलाव लाए. ओमप्रकाश गर्ग ने कहा - “एनडीए और आरएसएस के लोग यहां विखंडन और नफरत की राजनीति कर रहे थे. उन्होंने समाज को बांटने का काम किया, लेकिन अब वह घर टूट चुका है. जनता अब जाग चुकी है और हमारे साथ खड़ी है.” उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस और महागठबंधन की लहर पूरे गोपालगंज जिले में है. “हमारा हर कार्यकर्ता, हर साथी और गठबंधन के घटक दल चट्टान की तरह एकजुट हैं. जनता हमारे साथ है और इस चुनाव में गोपालगंज में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.” कार्यक्रम के दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में नामांकन की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. ओमप्रकाश गर्ग का संदेश :- “हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, सेवा है. हम जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाएंगे. गोपालगंज अब विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा.”

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--