BIHAR ELECTION 2025 : गोपालगंज में पहले चरण का मतदान जारी, 6 सीट पर 45 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण मेंगोपालगंज के6विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदान सुबह7:00से ही जारी है. जिले के2372मतदान केंद्रों पर18लाख16हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यहां6विधानसभा क्षेत्र में कुल45उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला मतदाता ईवीएम में बटन दबाकर कर रहे हैं. सुबह7:00बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में लग गए हैं और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फोर्स के साथ-साथ लोकल पुलिस भी तैनात किए गए हैं जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मताधिकार का प्रयोगकियाजारहाहै.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--