BIHAR ELECTION 2025 : पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका के पक्ष में किया रोड शो
पूर्णिया : गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्णिया में रोड शो किया. रोड शो को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. अमित शाह खुले जीप में अभिवादन करते हुए नजर आए. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्णिया के भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका मौजूद थे.
अमित शाह ने पूर्णिया में बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक पर फूल अर्पण कर आर०एन०साह चौक होते हुए भट्ठा बाजार के लिए उनका काफिला निकला. इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने अमित शाह का गर्म जोशी से अभिनंदन किया. रोड शो के माध्यम से भाजपा ने चुनावी एकजुटता का भी शंखनाद किया. रोड शो में भारत माता के जयकारा लगाते हुए नजर आए. उन्होंने हाथ हिला कर सभी को धन्यवाद किया. बता दें कि पूर्णिया सदर सीट भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस रोड शो से एनडीए वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश की जा रही है.





