BIHAR ELECTION 2025 : लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया मतदान, लोगों से की वोट देने की अपील

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय समाहरणालय के पास बने बूथ पर मतदान किया.

वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया. मीडिया से बातचीत में बताया कि यह चुनाव जंगलराज बनाम विकास की लड़ाई है. एक तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बिहार को अराजकता और भ्रष्टाचार दिया और दूसरी तरफ एनडीए है, जिसने बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने तेज़ी से तरक्की की राह पकड़ी है. गांव-गांव तक सड़कें बनी है, हर घर में बिजली पहुंची है और कानून का राज कायम हुआ है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूँ कि वे जात-पात या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और बिहार के विकास के लिए मतदान करें.

लखीसराय से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट --