BIHAR ELECTION 2025 : सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्णिया में किया चुनावी सभा, कहा-SIR के बाद अब NRC लाकर घुसपैठियों को किया जाएगा बाहर

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पूर्णिया: झारखंड प्रदेश के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को पूर्णिया में भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका के समर्थन में चुनावी सभा किया. मीडिया से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हुआ है. सड़कें बेहतर बनी है. लॉ एंड ऑर्डर अच्छा हुआ है. यही कारण है कि2020से ज्यादा प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी.

उन्होंने कहा कि सीमांचल के इलाके में जिस तरह डेमोग्राफी बदला है जिसका जिक्र प्रधानमंत्री ने पूर्णिया की सभा में भी किया था. एसआईआर के सहारे उसे बाहर किए गए हैं. लेकिन और भी वोटर को बाहर निकालने की आवश्यकता है और इसके लिए एनआरसी लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा जैसे जिले कुछ वर्षों में बांग्लादेशी घुसपैठियों से आक्रांत है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आदिवासी क्रिश्चियन कम्युनिटी में कन्वर्ट हो गए हैं. वहीं बांग्लादेशी मुसलमान जमीन जंगल, बेटी रोटी सब पर कब्जा कर रहे हैं. पूरे देश में मुसलमान की आबादी में जहां चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं सीमांचल में 16% से ज्यादा आबादी बढ़ी है. यह बांग्लादेशी घुसपैठी नहीं तो और कौन है. उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद अब एनआरसी लाकर घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--