BIHAR ELECTION 2025 : पूर्णिया में सम्राट चौधरी ने धमदाहा के गोकुलपुर में जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने धमदाहा विधानसभा के गोकुलपुर में जनसभा को संबोधित किया और जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.

सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी लालटेन के चक्कर में नहीं फसना है. धमदाहा में विकास हुआ है और यह विकास का सिलसिला लेसी सिंह ही आगे बढ़ाएंगी. उन्होंने कहा कि कोई भी गलत नीयत से सर उठाएगा तो एनडीए की सरकार उसके सर को कुचलने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि लालू यादव की लंका में आग लग चुका है और बजरंगबली पूरे बिहार में घूम कर आग लग रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता हर बात समझ रही है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--