Bihar Diwas : सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का अमेरिका के डल्लास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, बिहार दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर बिहार दिवस समारोह में भाग लेने अमेरिका गए हैं. अमेरिका के टेक्सास प्रान्त में वहां रह रहे बिहारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
सांसद ठाकुर अमेरिका में 25 मार्च तक रहेंगे. इससे पहले वे शुक्रवार देर रात डल्लास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां अप्रवासी बिहारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सांसद देवश चंद्र ठाकुर फ्रिक्सो ऑडिटोरियम में आयोजित बिहार दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इधर देवश ठाकुर की यात्रा की सफलता को लेकर राजग नेताओं ने पुनौरा धाम में हवन यज्ञ किया.
आपको बता दें कि बिहार राज्य के स्थापना से संबंधित सभी अभिलेखों से सरकार को सहमत करने का काम देवेश चंद्र ठाकुर ने तिरहुत स्नातक क्षेत्र के प्रतिनिधि के रुप में किया था. तब बिहार का 100वां स्थापना दिवस मुंबई में मनाया गया था. उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महाराष्ट्र में बिहारियों ने एकजुटता दिलाई थी. कहा जा रहा है कि देवश ठाकुर की इस पहल के बाद से ही महाराष्ट्र में बिहारियों पर हो रहे हमलों में काफी कमी आई. इस यात्रा के दौरान सांसद देवेश चंद्र ठाकुर माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में आने के लिए प्रवासी बिहारियों सहित सनातन धर्म को मानने वालों को निमंत्रण भी देंगे. सांसद की सोच है कि जानकी दर्शन के बाद वैश्विक पटल पर सीतामढ़ी की ख्याति बढ़े और पर्यटन के लिहाज से भी उनके संसदीय क्षेत्र का विकास हो.