BIHAR CHUNAV : नरकटियागंज में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
bihar chunav bihar chunav

नरकटियागंज : पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र स्थित हाईस्कूल चीनी मिल परिसर में एनडीए की ओर से भव्य चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल,केंद्रीय खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे.

सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार ने विकास को नई दिशा दी है. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव,तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार अब लालटेन युग से निकलकर एलईडी बल्ब के उजाले में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिकटा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा और नरकटियागंज से भाजपा उम्मीदवार संजय पांडेय को भारी मतोंसेविजयीबनाएं.

नरकटियागंज से अजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट