BIHAR CHUNAV : भागलपुर में जिलाधिकारी ने परिवार संग किया मतदान, कहा-लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है वोट देना

Edited By:  |
bihar chunav bihar chunav

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत भागलपुर में मतदान जारी है. इस बीच भागलपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने भी अपने परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया. उन्होंने डीवीसी स्थित बूथ संख्या54पर पहुंचकर मतदान किया.

मतदान के दौरान जिलाधिकारी ने आम मतदाता की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को गर्व से दिखाया और बूथ परिसर में बने सेल्फी पॉइंट पर जाकर सेल्फी भी ली.

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा जिस तरह हम मतदान कर रहे हैं,उसी तरह हर नागरिक को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी और गर्व का क्षण होता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान केंद्रों पर जाएं और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट ---