BIHAR CHUNAV : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया चुनावी सभा, कहा-बिहार में एक बार फिर बनेगी एनडीए सरकार

Edited By:  |
bihar chunav bihar chunav

मोतिहारी: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को यानि आज पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र मेंभाजपाप्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील किया.

शिवराज सिंह ने जनता को जंगल राज की याद दिलाते हुए कहा कि एक दौर था जब लालू जी अपने बेटी की शादी के लिए कार के शो रूम को ही लुटवा दिया था. सभी कारें लूट ली गई थी. इसलिए जनता जंगल राज को दुबारा नहीं लायेगी और एक बार फिर एनडीए भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जारही है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज शिह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल और तेजस्वी अभी से ही जान गए हैं कि वे हार रहे हैं तो अभी से ही फिर से वोट चोरी का हल्ला मचा रहे हैं. पर इस बार एनडीए रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. तेज प्रताप केबयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरा बिहार विकास करने वाले सरकार के साथ है तो एक वो भी आ जाइये और क्या

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट --