बिहार के गया में खुलेआम धर्म परिवर्तन : कहा— छुआछूत और ब्राह्मण वादी के कारण धर्म बदला है

Edited By:  |
bihar bodhgaya dharm parivartan bihar bodhgaya dharm parivartan

GAYA : गया बोधगया में भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि पहुंचकर तीर्थ यात्री अपने आप को सौभाग्यशाली समझने लगते हैं । बुद्ध की धरती पर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही शांति की प्रार्थना तो लोग करते ही हैं । लेकिन बौद्ध धर्म अपनाने की भी बात यहां बड़े पैमाने पर करते हैं । बुद्ध की धरती पर मुख्यत: पर्यटन सीजन में पूजा की परंपरा शुरू होती हैं तो कुछ लोग अपना धर्म परिवर्तन करने का भी लोग काम करते हैं और बौद्ध धर्म के मार्ग पर चलते हैं ।

मुख्यतः सनातन धर्म के जो लोग हैं जो अपना धर्म से किसी तरह तंगआकर भेदभाव ,जातिवाद भूतप्रेत सहित अन्य के कारणों की समस्याओं से ग्रसित होकर बौद्ध धर्म को अपनाते हैं । मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा जिला से आये लगभग 80 की संख्या में आये लोगों ने खुद बौद्ध धर्म अपने बच्चों को चीवर पहनाकर उन्हें दीक्षा दिलवाया ।

बोधगया में छोटे-छोटे बच्चे सीवर पहनकर भगवान बुद्ध मार्ग पर चलने के लिये बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हेतु दीक्षा प्राप्त किया। उनके मार्गों पर चलकर बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करने की दीक्षा में उन्हें सप्त दिलाई गई । चौंसर छिंदवाड़ा जिला मध्यप्रदेश से आये लगभग 80 लोगों ने बौद्धधर्म की मार्ग पर चलने की दीक्षा लिया ।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK