'9वीं फेल करता है नौकरी देने की बात' : बिहार BJP अध्यक्ष का तेजस्वी पर तीखा वार, कहा : नहीं रहते पिता के रहमोकरम पर तो नहीं मिलती चपरासी की भी नौकरी
MOTIHARI :बिहार के नये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल फुल फॉर्म में हैं। वे लगातार विरोधी दलों पर हमलावर रूख अख्तियार किए हुए हैं। उन्होंने एकबार फिर तेजस्वी पर तीखा हमला किया है।
'9वीं फेल करता है नौकरी देने की बात'
मोतिहारी में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो नौकरी देने की बातें करता है, वो खुद 9वीं फेल है। अगर पिता के रहमोकरम पर नहीं रहते तो चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल रविवार को मोतिहारी में आयोजित पार्टी की कार्यसमिति के बैठक में पहुंचे थे।
तेजस्वी पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष का तीखा प्रहार
बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन शहर के गांधी सभागार में किया गया था, जहां बीजेपी नेताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस बीच जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक राजकुमार है, जो नौकरी देनी की बात करता है लेकिन अगर वो लालू जी का बेटा न होता तो 9वीं पास को चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलती।
इसके साथ ही डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अपनी राजनीति करते हैं और बात करते हैं नौकरी देने की, जो खुद 9वीं फेल है और जिस मुख्यमंत्री के घर से अपराध और अपहरण का रोजगार चलता था, वो युवाओं को रोजगार देने की बात करता है।
वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाता है क्योंकि आज सदन में ओबीसी, दलित, महादलित सांसद अगर किसी पार्टी में है तो वो बीजेपी में ही है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी खुद ओबीसी से आते हैं और भगवान ने उन्हें धरती पर इन सब के उत्थान के लिए ही भेजा है।