Bihar Crime : पुलिस को बड़ी सफलता, गांजा, नकदी व चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

Edited By:  |
Big success for police, two miscreants arrested with ganja, cash and stolen bike Big success for police, two miscreants arrested with ganja, cash and stolen bike

मोकामा -पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस ने गांजा नकद व चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश को गिरफ्तारकियाहै।बाढ़ एसडीपीओ आनंद कुमार के निर्देश पर मरांची थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने उक्त सफलता प्राप्त की है,थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बुधवार दिन भर और रात भर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जिसमें उन्हें चोरी व तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।


जिसमेंमरांची थाना अंतर्गत एक चोरी के उजले रंग के अपाची मोटर साइकिल के साथ गौरव कुमार, पिता अजय सिंह ग्राम व थाना मरांची, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे मामले में मरांची थाना अंतर्गत ताजपुर में दो किलो एक सौ ग्राम गांजा एवं एक लाख अस्सी हजार आठ सौ चालीस रुपये नकद तथा एक वजन करने वाली इलेक्ट्रिक मशीन जब्त करते हुये तस्कर अमित कुमार पिता उमाकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस के अनुसार बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है।

मोकामा से कमाल उद्दीन