पलामू पुलिस को बड़ी सफलता : हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार,JJMP का एरिया कमांडर रह चुका है दोनों
Edited By:
|
Updated :10 Aug, 2024, 12:58 PM(IST)
पलामूपुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चढ़नवा मोड़ के पास से हथियार के साथ जेजेएमपी के एरिया कमांडर रहे ललन भुईयां और वीरेंद्र भुईयां को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया की गिरफ्तार ललन भुईयां गुमला में 30 जुलाई को ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना में शामिल रहा है, वहीं 25 जुलाई को डंडा में निजी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी से हुए लूट मामले में दोनों शामिल थे। दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।