Bihar : निशांत के राजनीति में आने पर CM नीतीश के करीबी मंत्री का बड़ा बयान, प्रगति यात्रा की सफलता को लेकर भी कह दी दो टूक बात


PATNA :बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत की राजनीति में आने की अटकलों के साथ-साथ प्रगति यात्रा को लेकर सियासी फिजां में गरहमाहट महसूस की जा रही है। इस मामले पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि CM नीतीश की प्रगति यात्रा को लेकर विपक्षी खेमे में घबराहट का माहौल है। मंत्री विजय चौधरी ने इस यात्रा की असीम सफलता को लेकर बड़ा बयान दिया है।
'CM नीतीश का नहीं है कोई विकल्प'
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है और विपक्षी दल भी अब इस सच्चाई को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रगति यात्रा के दौरान विपक्षी दलों, खासकर RJD के कई विधायकों ने भी नीतीश कुमार के काम की तारीफ की। कई विपक्षी विधायकों ने कहा कि "अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो ये काम संभव नहीं था।"
NDA पूरी तरह से एकजुट, चुनाव के लिए तैयार
विजय चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA पूरी तरह एकजुट है और किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। हालांकि, चुनाव कब होंगे, इसका निर्णय चुनाव आयोग को लेना है, लेकिन NDA विपक्ष की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
निशांत के राजनीति में आने पर बड़ा बयान
मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर भी बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि JDU पार्टी को नीतीश कुमार ने खड़ा किया है और यह पूरी तरह उन्हीं का निर्णय होगा कि निशांत राजनीति में आएंगे या नहीं। उन्होंने विपक्ष और अन्य राजनीतिक दलों को सलाह देते हुए कहा कि "इस मुद्दे पर किसी को न दिमाग लगाने की जरूरत है, न ही कोई सलाह देने की आवश्यकता है।"
'विपक्षी दलों में भी बढ़ी CM नीतीश की स्वीकार्यता'
मंत्री विजय चौधरी के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि NDA पूरी तरह एकजुट है और नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर किसी को संदेह नहीं है। विपक्षी दलों में भी उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है और आने वाले चुनावों में उनका मजबूत नेतृत्व NDA की ताक़त बना रहेगा।