BIG NEWS : नहीं रहे हि-मैन धर्मेन्द्र, 89 साल की उम्र में निधन, शोक की लहर
NEWS DESK : बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र का सोमवार सुबह 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. वो 10 नवंबर 2025 को मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे. धर्मेन्द्र के फिल्मी करियर में 300 से अधिक सफल फिल्में शामिल हैं. निधन से उनके परिवार समेत पूरे सिनेता जगत में शोक की लहर है.
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र का सोमवार सुबह निधन हो गया. वे 89 साल के थे. उन्होंने अपने जुहू स्थित बंगले में ही आखिरी सांस ली. यह दुखद खबर सुनने के बाद उनके फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.
धर्मेन्द्र कई दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 10 नवंबर 2025 को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और बाद में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
अपने लंबे फिल्मी करियर में इस 89 वर्षीय अभिनेता ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्हें 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह आईसीयू में कई दिनों तक रहे और उनकी ऑक्सीजन लेवल में कमी की वजह से गंभीर स्थिति बनी हुई थी.
धर्मेन्द्र केवल कृष्णन देओल, जिन्हें लोग सिर्फ धर्मेन्द्र नाम से जानते हैं, भारतीय अभिनेता, निर्माता और राजनेता थे. वे मुख्य तौर पर हिन्दी फिल्मों में अपने काम के लिए प्रसिद्ध थे. उन्हें भारतीय सिनेता के इतिहास के सबसे सफल,सबसे सुंदर और सबसे लोकप्रिय सितारों में गिना जाता है. 65 साल लंबे करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और हिन्दी फिल्म उद्योग में सबसे अधिक हिट फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया.
धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था.शुरूआती दिनों में उन्होंने रेलवे में नौकरी की. लेकिन फिल्मों की तरफ रुझान होने की वजह से वह मुंबई चले आये. उनकी पहली फिल्म'दिल भी तेरा हम भी तेरे' 1960में रिलीज हुई मगर कुछ खास नहीं कर पाई. फिर उन्होंने अपनी एक रोमांटिक हीरो की इमेज बनाई और कई हिट फिल्में दी. एक्शन हीरो के तौर पर उनकी पहुँच घर-घर तक हो गई. शोले,चुपके चुपके,प्रतिज्ञा सहित कई फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिका निभाई.
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई. फिर हेमा मालिनी से उन्होंने प्रेम विवाह किया. फिल्मो के साथ-साथ राजनीति में भी उन्होंने कदम रखा और बीकानेर से सांसद बने. बढ़ती उम्र की वजह से उन्होंने फिल्मों से दुरी बना ली मगर'अपने' 'यमला पगला दीवाना'जैसी फिल्मों से वापसी की.अब वह हम सब के बीच मौजूद नहीं हैं मगर लोगों के दिलों में वह सदा रहेंगे.





