BIG NEWS : हजारीबाग पुलिस ने डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में शामिल 4 लोगों को किया गिरफ्तार
हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां पुलिस ने कटकमदाग थाना के फतहा चौक पर बीते 8 मार्च को एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव की हत्या मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि कटकमदाग थाना के फतहा चौक पर विगत 8 मार्च को अज्ञात अपराधियों ने एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव को गोली मारी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.मामले के बाबत कटकमदाग थाना कांड संख्या 47 / 25 धारा 103 (1)/3(5) बीएन एस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दो अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.तदुपरांत हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हजारीबाग के नेतृत्व में एक एस आई टी टीम का गठन किया उपरोक्त एसआईटी टीम के द्वारा गहराई से अनुसंधान करते हुए इस कांड के शामिल शूटर तथा रेकी करने वाले लोगों की पहचान स्थापित करते हुए सत्यापन कर गिरफ्तार कर ली गई तथा कांड का पूर्ण रूप से उद्भेदन भी कर लिया गया.
इस मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार महथा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता किया. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बड़कागांव केरेडारी कोयला क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनी एन टी पी सी,बी जी आर,ऋत्विक सैनिक में डर का माहौल पैदा कर लेवी वसूलने के उद्देश्य इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. आगे उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए संगठन के लोगों को मासिक रकम दिया जाता था एवं मोबाइल के विशेष ऐप का प्रयोग करने हेतु कहा जाता था. आरोपियों ने 27 फरवरी को संगठन के कहने पर मिंटू कुमार पासवान उर्फ छोटा छतरी,राहुल कुमार मुंडा,मनोज माली के साथ प्लान तैयार किया संगठन के माध्यम से चतरा निवासी अजय यादव के पास से हथियार गोली उपलब्ध कराया.चतरा से लाने के लिए शूटर पिंटू पासवान और मनोज माली को भेज कर हथियार एवं गोली मंगवाया गया.
बता दें कि गोली कांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में मिंटू कुमार पासवान उर्फ छोटा छतरी पिता परमेश्वर पासवान ग्राम लोहार टोला मोहल्ला थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग , राहुल मुंडा छोटका उर्फ मिरिंडा पिता कुलेश्वर मुंडा को पूरनापानी थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग , मनोज माली पिता कामेश्वर माली साकिन जोरदाग माली टोला थाना केरेडारी जिला हजारीबाग , अजय यादव पिता स्वर्गीय टहल यादव ग्राम हुरनाली पितिज थाना इटखोरी जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 765 बोर का पिस्टल मैगजीन सहित 765 बोर्ड का जिंदा करतूद्दीन पीस घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का लाल रंग का पल्सर मोटरसाइकिल मनोज माली के पास एक घटना में रखी करने एवं हथियार लाने में प्रयुक्त लाल कला पल्सर 5 मोबाइल राहुल मुंडा के पास एक घटना के समय में प्रयुक्त पहने हेलमेट, लाल काला रंग का जैकेट जूता टी-शर्ट जींस समेत एनर्जी बरामद किया गया . ज्ञात हो कि घटना में संलिप्त आरोपी अजय यादव का अपराधिक इतिहास रहा है. अजय यादव पर इटखोरी थाना क्षेत्र , गिद्धौर थाना क्षेत्र, राजीव नगर पटना , दीघा थाना क्षेत्र पटना में मामला दर्ज है.मामले के उद्भेदन में अमित कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक सह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय) हजारीबाग अमित आनंद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर विनोद कुमार पुलिस निरीक्षक पेलावल , शाहीद रजा पुलिस निरीक्षक दारू , नामधारी रजक थाना प्रभारी बड़कागांव , पंकज कुमार थाना प्रभारी कटकमदाग , विवेक कुमार थाना प्रभारी केरेडारी , निशांत केरकेट्टा , कृष्ण गुप्ता , विक्की ठाकुर प्रभारी पगार ओपी, तकनीकी शाखा एवं नक्सल शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे.