BIG NEWS : अपिरहार्य कारणों से नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी! थावे दर्शन और ABVP अधिवेशन का कार्यक्रम स्थगित
गोपालगंज : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का शनिवार को प्रस्तावित गोपालगंज दौरा अपिरहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया . डिप्टी सीएम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में शामिल होना था, लेकिन अंतिम समय में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शनिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पटना से गोपालगंज आने वाले थे. तय कार्यक्रम के अनुसार, वे सबसे पहले प्रसिद्ध मां थावे भवानी मंदिर में दर्शन-पूजन करते और इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में भाग लेते. लेकिन अब इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आज गोपालगंज जिला मुख्यालय सहित थावे क्षेत्र में व्यापक कार्यक्रम निर्धारित था. प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पहले से ही व्यापक इंतज़ाम किए गए थे. हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गई थी. लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले प्रशासन को सूचना मिली कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का गोपालगंज दौरा अपिरहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है.
गोपालगंज के सदर एसडीएम अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि “बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आज गोपालगंज में कार्यक्रम निर्धारित था. उन्हें हेलीकॉप्टर से पटना से आना था, मां थावे भवानी के दर्शन के बाद अधिवेशन में शामिल होना था. लेकिन अभी सूचना प्राप्त हुई है कि अपिरहार्य कारणों से आज का पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. तैनात पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को धीरे-धीरे वापस किया जा रहा है. मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सामान्य रूप से जारी है. अगली तिथि को लेकर फिलहाल कोई सूचना नहीं है, जैसे ही जानकारी मिलेगी, मीडिया को अवगत कराया जाएगा.”
डिप्टी सीएम का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग हटाए जा रहे हैं और आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर पूरी तरह खोल दिया गया है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम स्थगन की जानकारी दे दी गई है. तो फिलहाल, अपिरहार्य कारणों के चलते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का गोपालगंज दौरा स्थगित कर दिया गया है. नई तिथि को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जैसे ही प्रशासन या सरकार की ओर से कोई अपडेट सामने आएगा, हम आपको सबसे पहले अवगत कराएंगे.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--





