BIG NEWS : लोहरदगा में रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे लदा पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, 1 युवती की मौत, 12 घायल
लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से आ रही है जहां जिले के शहरी क्षेत्र में निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा में राणा चौक के समीप डीजे लदे पिकअप ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक युवती की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि शहर के राणा चौक के पास रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे लदा पिकअप वैन ने भीड़ में कई लोगों को रौंदा. दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई है. हादसे में 12 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. सभी घायल शहरी क्षेत्र के बी आई डी और कृषि मार्केट क्षेत्र के रहने वाले हैं. रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सामने नाच रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर की कमी होने पर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर जिले के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण भी पहुंचे हैं.