BIG NEWS : राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में स्कूल हादसे पर जताखा दुख

Edited By:  |
big news big news

NEWS DESK : राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई छात्रों की मौत गई है. वहीं कुछ बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिसे जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा हैकिराजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

राजस्थान के स्कूल की छत गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है.

इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट---