BIG NEWS : चाईबासा में एक बार फिर बड़ी मात्रा में IED बम, विस्फोटक एवं नक्सलियों का कैंप बरामद, किया गया डिफ्यूज
Edited By:
|
Updated :15 Apr, 2025, 08:26 PM(IST)
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां नक्सली के खिलाफ सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. टोंटो प्रखंड के बकरा बेरा जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान 15 किलो ,10 किलो और 5 , 5 किलो के दर्जन भर आईईडी बम बरामद किया गया है. वहीं भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. नक्सलियों का कई कैंप ,डंप बंकर भी सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. नक्सलों का डंप कैंप बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री ,नक्सलियो के उपयोग की सामग्री ,आदि बरामद हुए हैं. बरामद आईईडी बम को सुरक्षाबलों के बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--