BIG NEWS : ED की टीम ने जमीन घोटाला से जुड़े मामले में रांची में कई स्थानों पर की छापेमारी

Edited By:  |
big news big news

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जमीन घोटाला से जुड़े मामले में मंगलवार सुबह रांची में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार ईडी की टीम रांची के कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड स्थित सुखदेव नगर और कडरू में अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर तलाशी कर रही है. ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. ईडी की टीम ने 10 जुलाई 2024 को भी कांके प्रखंड से अंचल क्षेत्र में विवादित जमीन का सत्यापन किया था. टीम ने जिस जमीन का सत्यापन किया था, वह कांके के चामा मौजा में सीएनटी व सरकारी जमीन थी. ईडी की टीम कांके रिसार्ट व कांके अंचल पहुंचकर जमीन के दस्तावेज भी खंगाले थे.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--