BIG NEWS : गढ़वा में ACB की टीम ने हल्का 9 के कर्मचारी अरुण कुमार यादव को 12 हजार घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां पलामू एसीबी की टीम ने जिले के रमकंडा प्रखंड में पदस्थापित हल्का 9 के कर्मचारी अरुण कुमार यादव को 12,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार कर्मचारी द्वारा कार्य निष्पादन के बदले रिश्वत की मांग की गई थी. इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा एसीबी कार्यालय पलामू में दर्ज कराई गई थी. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और अरुण कुमार यादव को नकद रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी कर्मचारी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.