BIG NEWS : बेगूसराय में 2 भाइयों की अपहरण कर पीट पीट कर हत्या, गांव में पसरा मातम

Edited By:  |
big news big news

बेगूसराय: बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के रहनेवाले 2 भाईयों की बदमाशों ने अपहरण कर हत्या कर दी. घटना के बाद दोनों भाइयों की अर्थी निकलते ही गांव में मातमी छा गया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

दरअसल तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन चौधरी के दो पुत्र अमन कुमार और चमन कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ गांव के पास खेत में फेंक दिया था. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव गांव जैसे ही पहुंचा वैसे ही देखने वालों की वहां भीड़ लग गई. वहीं लोग बदमाशों को कोसते से नजर आए. आखिर दो भाइयों की उस से इतनी नफरत और दुश्मनी क्या थी कि एक साथ दोनों भाइयों की बेरहमी से ना सिर्फ पीट-पीट कर हत्या कर दी बल्कि शव को पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंक दिया.

घटना के बाद इस संबंध में मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल रविवार को विपिन चौधरी का दोनों पुत्र आईआईटी का छात्र 19 वर्षीय अमन कुमार अपने छोटे भाई इंटर का छात्र 16 वर्षीय चमन कुमार के साथ घर से कार से निकला था और फिर हसनपुर में अपने दोस्त के यहां कार लगाकर बाइक से तगदा करने की बात कह निकाला. इसके बाद वह वापस नहीं आया. अंतिम बार रविवार को करीब 4 बजे अमन के मोबाइल पर बात हुई जिसमें उसने अपने आप को वीरपुर में होने की बात कह थोड़ी देर में वापस आने की बात कही और उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. सोमवार को परिजन खोजबीन के बाद तेयाय थाना पुलिस को सूचना दी. लेकिन इसी बीच सोमवार को देर शाम तिलरथ के पास खेत से दोनों युवकों के शव होने की जानकारी मिली. इसके बाद सोमवार की रात परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों शव की पहचान अमन और चमन के रूप में की. बदमाशों ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की. दोनों के सीने का सभी हड्डी जहां टुटा था, वहीं सिर पर भी गंभीर चोट के निशान थे. इसके बाद दोनों का गला भी मरोड़ा गया था. फिलहाल पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विपिन कुमार को दो पुत्र ही था जिसे अब बदमाशों ने एक साथ हत्या कर दी. अब विपिन नि:संतान हो गया है और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

बेगूसराय से सौरभ कुमार की रिपोर्ट--